Mar 1, 2010

होली

चलो आज रंगों की ,
बदमाशी में भीग जायें ।

पीले के प्यार को लपेटें ,
लाल के गुस्से को पिघलाएं ।

बैंगनी की चटक ओढ़कर ,
गुलाबी शर्म में बहक जायें ।

नीले को आसमान से चुराएं ,
फिर हरे को घोल कर पी जायें ।

सारी बातें भूलकर ,
क्यों ना इन्द्रधनुष बन जायें ?

चलो आज रंगों की ,
बदमाशी में भीग जायें ।

No comments: