इक कमरा जिसमें
बिखरी हुई किताबें
धूल कि परत ओढ़े
सिसकती हैं.
इक कमरा जहाँ
दीवारों पर टंगे चित्र
किसी भीड़ वाली
सड़क का शोर हैं.
इक कमरा जिसके
पलंग, कुर्सी और
पानी कि बोतल को
इक अनिश्चित इंतज़ार है.
इक कमरा जिनकी
खिडकियों से दिखता
दूर रोशनियों का
श्रृंगार है.
उस कमरे से
आज बात हुई.
वो कमरा बीमार है.
No comments:
Post a Comment