May 17, 2006

उलझन

सब कुछ उलझा सा लगता है सीने में,
आता नही बाहर कुछ भी।

अक्षर न तो बैठते हैं और न ही गिरत हैं,
गुमशुदा हूँ उन "भूत" ख्यालों में अभी भी।

तनहाइयों का डर किसे नही होता?
उन त्योहारों के छूटने का ग़म है हमें भी।

तुम्ही को लिखा करता था मैं हमेशा,
आज बाजारों में स्याही नही मिलती मुझे भी।

2 comments:

Kapil Sood said...

uppu...

you render me speechless be...

"tumhi ko likha karta tha main hamesha.
aaj bazaron mein syahi nahi milti mujhe bhi."

what a thought!...

अभिषेक said...

sood. shayad yeh poem main gulzar ke kisi song se inspire hoker likhi thi...