Jun 16, 2013

पापा


पापा

सिर्फ इक शब्द नही 
अनगिनत स्मृतियों का 
वो एहसास है
जो असीमित है
यादों से परे 
मेरे विचारों में । 

बचपन की मैं क्या कहुं 
मैं तो अब भी उलझा रहता हूं 
पर जो बड़ा हुआ 
तो 
जाना 
समझा कि 
हमारी भूमिकायें 
बदल चुकी हैं । 

मैं आप 
और आप मैं ।

अब मैं 
मना करता हूं 
धूप में निकलने को 
सीढ़ी चढ़ने को 
ठंडे पानी से नहाने को 
भारी बोझ उठाने को 
स्कूटर तेज़ चलाने को 
T.V. ज्यादा देखने को 
और चाय रोज़ पीने को । 

हमने कभी कहा नही 
पर 
Thank You पापा 
ये सिखाने को 
कि प्यार किसे कहते हैं । 

No comments: